Abhimanyu Easwaran Scores 4 Consecutive Centuries: इंडियन डोमेस्टिक क्रिकेट का एक ऐसा क्रिकेटर जो फरवरी 2024 से अपने शानदार खेल की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. कभी रणजी ट्रॉफी, कभी दिलीप ट्रॉफी तो कभी ईरानी कप, हर टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से वो क्रिकेट फैंस के बीच जगह बनाने में कामयाब हो रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं देहरादून के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन की. जो पिछले चार मैचों से लगातार शतक जड़ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिल रही है.


रणजी ट्रॉफी, 16 फरवरी 2024
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी का एक मैच 16 से 18 फरवरी 2024 तक खेला गया. यहां बिहार का मुकाबला बंगाल से था. जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल की टीम में थे. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. अभिमन्यु ईश्वरन ने 291 गेंदों में 68.72 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 200 रन बनाए. जिसमें 23 चौके शामिल थे.


दिलीप ट्रॉफी, 12 सितंबर 2024
दिलीप ट्रॉफी का चौथा मैच 12 से 15 सितंबर 2024 तक अनंतपुर में खेला गया. यह मैच इंडिया सी और इंडिया बी के बीच खेला गया. जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया बी की टीम का हिस्सा थे. इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन ने 54.89 की स्ट्राइक रेट से 286 गेंदों पर नाबाद 157 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का लगाया.


दिलीप ट्रॉफी, 19 सितंबर 2024
दिलीप ट्रॉफी का पांचवां मैच 12 से 15 सितंबर 2024 तक अनंतपुर में खेला गया. यह मैच इंडिया डी और इंडिया बी के बीच खेला गया. जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया बी के लिए शानदार बल्लेबाजी किया था. इस मैच की पहली पारी में अभिमन्यु ईश्वरन ने 68.23 की स्ट्राइक रेट से 170 गेंदों पर 116 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया.


ईरानी कप, 01 अक्टूबर 2024
ईरानी कप 01 से 05 अक्टूबर 2024 तक लखनऊ में खेला गया. जिसमें मुंबई का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया से हुआ. इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में थे. अभिमन्यु ईश्वरन ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 65.41 की स्ट्राइक रेट से 292 गेंदों पर 191 रन बनाए. जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था.


यह भी पढ़ें:
लड़ाई से रहा पुराना नाता, दिल जीतने में भी पीछे नहीं, जानें गौतम गंभीर के अनसुने किस्से