(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन कौन हैं? ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
Who Is Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के अलावा इंडिया-ए के लिए लगातार खेलते रहे हैं. इस खिलाड़ी ने बंगाल के लिए डेब्यू साल 2013 में किया था.
Abhimanyu Easwaran Profile: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं खेल पाएंगे. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह बतौर रिप्लेसमेंट बंगाल के युवा ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन दिखेंगे. अभिमन्यु ईश्वरन डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के अलावा इंडिया-ए के लिए लगातार खेलते रहे हैं. इस खिलाड़ी ने बंगाल के लिए डेब्यू साल 2013 में किया था. दरअसल, अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
पिछले साल डेब्यू कर सकते थे अभिमन्यु ईश्वरन, लेकिन फिर...
पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था. अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 47.24 की एवरेज से 6,567 रन बनाए हैं. साथ ही फर्स्ट क्लास करियर में अभिमन्यु ईश्वरन 22 शतक जड़े हैं.
इन टीमों के लिए खेल चुके हैं अभिमन्यु ईश्वरन...
अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल के अलावा इंडिया अंडर-23, इंडिया ब्लू, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, बोर्ड प्रेसीडेंट्स इलेवन, इंडियन बोर्ड प्रेसीडेंट्स इलेवन, इंडिया-रेड और ईस्ट जोन के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, अब तक अभिमन्यु ईश्वरन को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. बहरहाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं. अब देखना मजेदार होगा कि क्या अभिमन्यु ईश्वरन अपने डोमेस्टिक फॉर्म को इंटरनेशनल लेवल पर कायम रख पाते हैं या नहीं?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर) केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें-