Abhimanyu Mithun No Ball: अबू धाबी टी10 लीग 2023 (Abu Dhabi T10 2023) सीजन के मुकाबले जारी हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना घटी जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. चेन्नई ब्रेव्स (Chennai Braves) और नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने एक ऐसी नो बॉल की, जिसके बाद फैंस हैरान रह गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


अभिमन्यु मिथुन के नो बॉल के बाद फैंस को मोहम्मद आमिर की आई याद


सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि जिस तरह की नो बॉल अभिमन्यु मिथुन फेंकी, उसमें जरूर कुछ गड़बड़ है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स को पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की याद आ गई. दरअसल, मोहम्मद आमिर ने साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी ही नो बॉल फेंकी थी. अब क्रिकेट फैंस अभिमन्यु मिथुन के नो बॉल की तुलना मोहम्मद आमिर की नो बॉल से कर रहे हैं.


















भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के बड़े नामों में एक अभिमन्यु मिथुन


बताते चलें कि अभिमन्यु मिथुन भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के बड़े नामों में एक रहे हैं. अभिमन्यु मिथुन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा अभिमन्यु मिथुन भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेन्द्र सिंह धोनी समेत कई खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं, लेकिन अब यह खिलाड़ी अपने नो बॉल के कारण सुर्खियों में है.


ये भी पढ़ें-


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हारिस रऊफ के नाम वापस लेने पर आया शाहीन अफरीदी का बयान, जानिए क्या कहा?


IPL 2024 Mini Auction: पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल का ऑक्शन, 19 दिसंबर को दुबई में होगा आयोजन