तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में छह गेंदों पर पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया. मिथुन ने हैट्रिक सहित यह कारनामा किया. मिथुन ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए. अंतिम ओवर में ही मिथुन ने अपने सारे विकेट लिए. उससे पहले उनकी गेंदों को बल्लेबाजों ने हल्के में लिया.
मिथुन ने सबसे पहले हिमांशु राणा (61) और राहुल तेवतिया (34) को आउट किया और फिर सुमित कुमार को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. मिथुन घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मिथुन ने इससे पहले 2009 की रणजी ट्रॉफी (प्रथम श्रेणी) में उत्तर प्रदेश के खिलाफ और पिछले महीने विजय हजारे ट्रॉफी (लिस्ट-ए) के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
इसके बाद मिथुन ने अमित मिश्रा को आउट किया और फिर पारी की अंतिम गेंद पर जयंत यादव को चलता किया.
इससे पहले कर्नाटक ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलते हुए उसने बीस ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. हिमांशु ने 61 और चैतन्य बिश्वोई ने 55 रन बनाए. जीत के लिए मिले लक्ष्य को कर्नाटक ने सिर्फ दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. लोकेश राहुल ने 66 और देवदत्त पडि्डकल ने 87 रन बनाए. इस जीत के साथ कर्नाटक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अभिमन्यु मिथुन ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में रचा इतिहास, 6 गेंदों में लिए 5 विकेट
Agencies
Updated at:
30 Nov 2019 11:10 AM (IST)
मिथुन ने सबसे पहले हिमांशु राणा (61) और राहुल तेवतिया (34) को आउट किया और फिर सुमित कुमार को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -