नई दिल्ली/बेंगलुरू: भारत ने शनिवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पुणे में खेले गए पहले मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उसकी कोशिश चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की होगी। वहीं आस्ट्रेलिया इस मैच को जीत कर अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा। 



 



जिसके लिए आज टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की टीम में 2 बड़े बदलाव भी किए हैं. आज जयंत यादव की जगह टीम इंडिया शतकवीर करूण नायर को जगह मिली है वहीं ओपनर मुरली विजय के स्थान पर अभिनव मुकुंद को आज़माया गया लेकिन अभिनव आज छाप छोडने में असफल साबित हुए और बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. अभिनव मिचेल स्टार्क की गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.



 



अभिनव मुकुंद का फ्लॉप होना इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि उन्होंने अपनी रिकॉर्ड वापसी को ज़ाया कर दिया. अभिनव आज पूरे 56 टेस्ट बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे. लेकिन वो कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. अभिनव मुकुंद 56 टेस्ट मैचों के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पिछले साल ही पार्थिव पटेल ने 83 टेस्ट मैचों के गेप के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी. जो कि भारतीय टीम में सबसे लंबे अंतराल के बाद वापसी थी इसके बाद अब अभिनव मुकुंद दूसरे सबसे लंबे टेस्ट मैचों के गेप के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.  



 



अभिनव मुकुंद ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेलने उतरे थे.