Abhishek Nayar On Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतरी. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया. बहरहाल अब भारतीय टीम के अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर ने शुभमन गिल पर बयान दिया है. अभिषेक नायर ने कहा कि शुभमन गिल को बाहर नहीं किया गया.


अभिषेक नायर ने शुभमन गिल पर क्या कहा?


अभिषेक नायर का मानना है कि शुभमन गिल को हालात के अनुसार बाहर बैठना पड़ा, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, इस सीरीज में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है. पिछली 3 पारियों में शुभमन गिल क्रमशः 31, 29, 1 और 3 रन बना सके. शुभमन गिल के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर अभिषेक नायर ने कहा कि टीम की जरूरत के आधार पर फैसला लिया गया, लेकिन मैं नहीं मानता कि शुभमन गिल को बाहर किया गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. 


वाशिंगटन सुदंर को प्लेइंग 11 में क्यों शामिल किया गया?


इसके अलावा अभिषेक नायर ने प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस पर वाशिंगटन सुंदर के प्लेइंग 11 में होने से हमारी गेंदबाजी को विविधता मिलेगी. खासकर, पुरानी गेंद के साथ. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम में ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी रन बना रहे हैं, ऐसे में वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑफ स्पिनर प्रभावशाली साबित हो सकते हैं, वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पीछे हमारा उदेश्य बल्लेबाजी को मजबूत करना नहीं है. अगर हम बल्लेबाजी को जेहन में रख फैसला लेते तो शायद शुभमन गिल के साथ उतरते.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 'यह ऑस्ट्रेलिया का वीरेन्द्र सहवाग बनेगा...', इस युवा खिलाड़ी पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान


मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत