Abhishek Porel In VHT 2024-25: आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अभिषेक पोरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. दिल्ली के खिलाफ अभिषेक पोरेल ने महज 130 गेंदों पर 170 रनों की नॉटआउट पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 7 छक्के जड़े. अभिषेक पोरेल की टीम 273 रनों का टार्गेट चेज कर रही थी, जिसमें अकेले अभिषेक पोरेल ने 170 रन बना डाले.
आईपीएल में अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, आईपीएल 2025 में एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे. बहरहाल विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक पोरेल की पारी सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
बंगाल ने दिल्ली को आसानी से हराया
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने बंगाल ने सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में बंगाल ने महज 41.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बंगाल के लिए अभिषेक पोरेल की तूफानी पारी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. अनुस्तूप मजूमदार ने 39 गेंदों पर 37 रन बनाए. जबकि सुदीप घरामी ने 32 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया.
दिल्ली के लिए आयुष बदोनी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आयुष बदोने ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा नवदीप सैनी और हर्ष त्यागी को 1-1 कामयाबी मिली.
इससे पहले दिल्ली ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 272 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली के लिए अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 79 रन बनाए. जबकि हिम्मत सिंह ने 57 गेंदों पर 60 रनों का योगदान दिया. वैभव कंड्पल ने 67 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके अलावा यश धुल, प्रियांश आर्या और मयंक गुसैन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: बॉर्डर पर स्टेडियम... पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत-पाक मैच के लिए हैरान करने वाला सुझाव
MUM vs KAR: IPL से पहले गरजा CSK स्टार का बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली ताबड़तोड़ पारी