Rohit Sharma And Virat Kohli Replacement: भारतीय क्रिकेट से दो दिग्गजों का दौर अब खत्म हो गया है. दरअसल, 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दो सबसे बड़े मैच विनर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उठने लगा कि आखिर अब कौन इनकी जगह लेगा? खैर, रविवार को इसका जवाब मिल गया है. अब यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया को रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिल गया है. 


रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 46 गेंद में शतक जड़ यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी मैच में तीन नंबर पर खेलने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने बिल्कुल विराट कोहली जैसी पारी खेली. गायकवाड़ ने पहले टीम को संभाला और संयम से बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के मज़बूत स्थिति में पहुंचते ही आक्रामक रूप अपना लिया और सिर्फ 47 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेल दी. ऐसे में गायकवाड़ ने भी साबित कर दिया कि वह टीम में विराट की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 


भारतीय क्रिकेट की देखरेख करने वालों पर अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी दो साल बाद होने वाले टी20 विश्व कप की है. भारत को अब रोहित और विराट के बगैर ही इस फॉर्मेट में खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और भविष्य के कप्तान को उसी शैली के खिलाड़ियों की जरूरत है. इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा हिटमैन रोहित शर्मा की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ जरूरत के हिसाब से विराट कोहली की तरह अपनी बैटिंग से टीम को जीत दिला सकते हैं. 


अगला विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. भारतीय टीम मेज़बानी के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन भी होगी. ऐसे में विश्व कप को घर में रखने के लिए एक मजबूत टीम तैयार करनी होगी. इसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई और चयन समिति को कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना होगा. अभी अगर बेंच स्ट्रेंथ देखी जाए तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ही सबसे बड़े दावेदार हैं.