Abhishek Sharma And Tilak Varma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया ने अपने नाम किया. इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींन्द्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. उस समय भारतीय फैंस के जेहन में सवाल था कि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भरपाई कौन करेगा? बहरहाल अब इस सवाल का जवाब मिलने लगा है. दरअसल अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बता दिया कि वह रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. अभिषेक शर्मा में दमखम है कि वह रोहित शर्मा की कमी को पूरी कर सकते हैं. हालांकि, अभी इस युवा खिलाड़ी को काफी कुछ साबित करना बाकी है.
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भारतीय फैंस को उम्मीद
वहीं, तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल इन दोनों युवा खिलाड़ियों के आईपीएल आंकड़ों के अलावा भारत के लिए प्रदर्शन से साफ जाहिर होता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी काफी हद से पूरी कर सकते हैं. आंकड़े बताते हैं कि अभिषेक शर्मा ने 13 टी20 मैचों में भारत के लिए 335 रन बनाए हैं. इस युवा ओपनर ने 183.07 की स्ट्राइक रेट और 27.92 की एवरेज से रन बटोरे हैं. जिसमें सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा है. इस फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा 27 चौकों के अलावा 27 छक्के लगा चुके हैं.
ऐसा रहा है तिलक वर्मा का इंटरनेशनल टी20 करियर
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद तिलक वर्मा को भारतीय टीम में मौका मिला. यह बल्लेबाज भारत के लिए 20 टी20 मुकाबला खेल चुका है. इस फॉर्मेट में तिलक वर्मा ने 161.26 की स्ट्राइक रेट और 51.33 की एवरेज से रन बटोरे हैं. भारत के लिए टी20 मैचों में तिलक वर्मा ने 616 रन बनाए. इस फॉर्मेट में तिलक वर्मा का सर्वाधिक स्कोर 120 रन है. साथ ही इंटरनेशनल टी20 मैचों में तिलक वर्मा 50 चौकों के अलावा 36 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-