Abhishek Sharma Century: पिछले दिनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का धमाल देखने को मिला था. इस बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान खींचा था. इस सीजन अभिषेक शर्मा ने कई तूफानी पारी खेली. बहरहाल, अब एक बार फिर अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला है. दरअसल, इस युवा बल्लेबाज ने महज 25 गेंदों पर शतक बनाकर रिकॉर्ड बना दिया है. अभिषेक शर्मा ने शेरे-पंजाब-टी20 मैच में महज 25 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 14 छक्के लगाए.


आईपीएल में धमाल के बाद अब क्लब क्रिकेट में...


आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड के साथ मिलकर तकरीबन हर मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को तूफानी शुरूआत दी. इस सीजन अभिषेक शर्मा ने 13 मैचों में 350 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए. हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अभिषेक शर्मा को निराश होना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक शर्मा जगह बनाने में नाकाम रहे. लेकिन इस बल्लेबाज का धमाल घरेलू क्रिकेट में बदस्तूर जारी है.


ऐसा रहा है अभिषेक शर्मा का करियर


अभिषेक शर्मा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 63 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज के तौर पर 155.13 की स्ट्राइक रेट और 25.48 की एवरेज से 1376 रन बनाए हैं. आईपीएल में अभिषेक शर्मा के नाम 7 अर्धशतक दर्ज हैं. अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं.


ये भी पढ़ें-


NED vs SA: 12 रनों पर 4 विकेट..., लेकिन फिर भी उलटफेर का शिकार होने से बची साउथ अफ्रीकी टीम, ऐसा रहा मैच का हाल


USA से हार के बाद लगातार हो रही बाबर आजम की फजीहत, अब पाकिस्तानी कप्तान की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक