IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने ठोका शतक, करियर के दूसरे ही मैच में रचा इतिहास; जिम्बाब्वे के बॉलर्स को जमकर कूटा
IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. मगर अपने करियर के दूसरे ही मैच में उन्होंने महज 46 गेंद में शतक ठोक डाला है.
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने मात्र 46 गेंद में शतक ठोक दिया है. अभिषेक ने लगातार 3 छक्के लगाते हुए अपना शतक पूरा किया. अभिषेक अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें भारतीय प्लेयर बन गए हैं. अभिषेक जब 28 रन बनाकर खेल रहे थे तब वेलिंगटन मसाकादजा ने उनका कैच छोड़ दिया था, जो आगे चलकर जिम्बाब्वे पर बहुत भारी पड़ा. एक समय अभिषेक 24 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे थे और अगली 22 गेंद में उन्होंने 72 रन बनाकर मात्र 46 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया. अभिषेक ने इस पारी में 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए.
भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक
अभिषेक शर्मा अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा (35), सूर्यकुमार यादव (45) गेंद में शतक ठोक चुके हैं. केएल राहुल ने साल 2016 में 46 गेंद में ही शतक लगाया था, यानी अभिषेक अब इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के 10 ही खिलाड़ी शतक लगा सके हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल यह कारनामा कर चुके हैं.
सबसे युवा शतकवीरों की लिस्ट में अभिषेक
अभिषेक शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं. अभिषेक ने 23 साल 307 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है. भारत के 3 खिलाड़ी उनसे भी कम उम्र में सेंचुरी लगा चुके हैं. यशस्वी जायसवाल ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल और 279 दिन की उम्र में शतक लगाया था और वो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. उनके बाद शुभमन गिल (23 साल 146 दिन) और सुरेश रैना (23 साल 156 दिन) भी अभिषेक से कम उम्र में टी20 सेंचुरी लगा चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल - 21 साल 279 दिन
शुभमन गिल - 23 साल 146 दिन
सुरेश रैना - 23 साल 156 दिन
अभिषेक शर्मा - 23 साल 307 दिन
यह भी पढ़ें:
ROHIT SHARMA T20 WC: विराट या रोहित किसके फैन हैं भोजपुर स्टार खेसारी लाल यादव? खुद किया खुलासा