Abhishek Sharma, IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द संभव है. वहीं, इस बीच विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉटर फाइनल में पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए. अभिषेक शर्मा 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर चलते बने. इस पारी के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा की दावेदारी को झटका लगा है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा लगातार रन बनाते रहे.
इंग्लैंड सीरीज से कटेगा अभिषेक शर्मा का पत्ता?
विजय हजारे ट्रॉफी के लगातार 5 मैचों में अभिषेक शर्मा ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ क्वॉटर फाइनल में जल्दी पवैलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा को मुकेश चौधरी ने अपना शिकार बनाया. अब सवाल है कि क्या इस फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा के चयन पर असर होगा? दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि आज इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और इग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 कोलकाता में खेला जाएगा.
इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 20 फरवरी को आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि भारत और न्यूजीलैंड की भिड़त 2 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: इस बार RCB का चैंपियंन बनना तय! लिविंटस्टोन, टिम डेविड के बाद पड्डिकल की तूफानी पारी