Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने जड़ा विस्फोटक शतक, इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में मचाया कोहराम
IND vs ENG 5th T20: अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है.

IND vs ENG 5th T20: अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शतक जड़ दिया है. अभिषेक ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के पांचवें मुकाबले में कमाल किया. उन्होंने महज 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक लगाया था.
अभिषेक मुंबई टी20 मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान खबर लिखने तक 39 गेंदों में 101 रन बनाए. अभिषेक की इस पारी में 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. अभिषेक की वजह से टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत मिली. अभिषेक ने पॉवरप्ले के दौरान ही हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. इसके बाद मैच के 11वें ओवर में शतक पूरा कर लिया.
टीम इंडिया के लिए अभिषेक का दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक -
अभिषेक का यह टी20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक है. भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं. रोहित ने 5 शतक जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव 4 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए 3 सेंचुरी लगा चुके हैं. तिलक वर्मा, केएल राहुल और अभिषेक ने दो-दो शतक लगाए हैं.
भारत के लिए किसने लगाया है सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक -
भारत के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में शतक लगाया था. हालांकि अभिषेक यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. जिम्बाब्वे के खिलाफ सिकंदर रजा 33 गेंदों में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने गाम्बिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर 35 गेंदों में शतक लगा चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी -
- 35 गेंदें - डेविड मिलर बनाम बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
- 35 गेंदें - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017
- 37 गेंदें - अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
- 39 गेंदें - जॉनसन चार्ल्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
- 40 गेंदें - संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
Second T20I CENTURY for Abhishek Sharma! 💯
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Wankhede has been entertained and HOW! 🤩#TeamIndia inching closer to 150 🔥
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vY4rtG0CXb
यह भी पढ़ें : Andre Russell: टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाकर आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, इस तरह बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

