अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसके बाद उनको लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. लेकिन करियर के महज़ दूसरे ही मैच में अभिषेक ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर सभी सवालों के जवाब अपने बल्ले से दिए. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में अभिषेक ने शानदार शतक लगाया. अब अभिषेक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके शतक का शुभमन गिल (Shubman Gill) से कनेक्शन है.  


दरअसल शतक लगाने के बाद भारतीय ओपनर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह शुभमन गिल के बल्ले के साथ खेल रहे थे, जिसके लिए अभिषेक ने बल्ले का खास शुक्रिया अदा किया. अभिषेक ने बताया कि वह अक्सर ऐसा करते हैं. आईपीएल में भी अभिषेक ने कई बार गिल से बल्ला मांगा है. बता दें कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में अभिषेक ने 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. 


बल्ले को लेकर अभिषेक ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, "आज मैंने शुभमन गिल के बल्ले से खेला. इसलिए बल्ले का भी शुक्रिया. अंडर-12 के दिनों से ही मुझे लगता कि यह होता है. जब भी मुझे ऐसा लगता है कि यह दबाव वाला मैच है, या फिर ऐसा मैच जहां मुझे परफॉर्म करना चाहिए, तो मैं अक्सर उसका बल्ला लेता हूं. यहां तक आईपीएल में भी मैं आमतौर पर एक बल्ला मांगता हूं. उन्होंने मुझे यह बैट दिया. इसलिए मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा गया."


बड़े शॉट खेलने के लिए पिता को दिया क्रेडिट 


शतकीय पारी खेलने के बाद अभिषेक ने बड़े शॉट्स खेलने के लिए अपने पिता को क्रेडिट दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता ने कोच को ज़्यादा दखल देने से रोका. अभिषेक ने कहा, "मेरे पिता का खास उल्लेख, जिन्होंने मेरे बचपन में कोच को बहुत ज़्यादा दखल नहीं देने दिया. वह हमेशा मुझे बड़े शॉट खेलने के लिए कहते थे. लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे एक चीज़ बताई कि अगर आप लॉफ्टेड शॉट खेलने चाहते हैं, तो यह बाउंड्री के पार जाना चाहिए."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ZIM: 'पहले मैच में दबाव...', ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद मिली जीत पर आया शुभमन गिल का रिएक्शन