Year Ender 2024: अभिषेक शर्मा, सैम अयूब से नीतीश रेड्डी तक... इन युवा खिलाड़ियों के नाम रहा साल
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार मैच देखने को मिले, जो फैंस को सालों-साल तक याद रहेंगे. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी.
Breakout Stars XI for 2024: साल 2024 खत्म होने में महज कुछ दिन रह गए हैं. इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार मैच देखने को मिले, जो फैंस को सालों-साल तक याद रहेंगे. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी. भारत के अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी से पाकिस्तान के सैम अयूब जैसे युवा बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया. बहरहाल आज हम उन युवा खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग 11 बनाएंगे जिन्होंने इस साल क्रिकेट मैदान पर अपनी पहचान बनाई. इस फेहरिस्त में भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड और अन्य देशों के क्रिकेटरों का नाम शुमार है.
इस साल के लिए युवा खिलाड़ियों की बेस्ट टीम-
इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ पाकिस्तान के सैम अयूब को ओपनर के तौर पर चुना गया है. इसके बाद तीसरे नंबर इंग्लैंड के क्रिकेटर जैकब बैथल को जगह मिली है. जबकि नंबर-4 और नंबर-5 पर क्रमशः भारत के रियान पराग और पाकिस्तान के कामरान गुलाम को चुना गया है. वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को नंबर-5 के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिली है. आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह-
सैम अयूब, अभिषेक शर्मा (कप्तान), जैकब बैथल, रियान पराग, कामरान गुलाम, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अल्लाह गजनफर, विलियम ओरूके, क्वेना मफाका और शोएब बशीर.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इसके अलावा इस टीम में अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर, इंग्लैंड के विलियम ओरूके, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका और अंग्रेज स्पिनर शोएब बशीर को शामिल किया है. इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो आईपीएल में धमाल मचाने के बाद इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया. हालांकि, भारत के लिए अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. साथ ही रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा है.
ये भी पढ़ें-