Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए T20I में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, 2 गेंदों से नंबर एक बनने से चूके
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. वह अव्वल नंबर पर आने से सिर्फ 2 गेंद दूर रह गए.

Abhishek Sharma 2nd Fastest Century For India In T20I: अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टी20 में यह कमाल किया.
टीम इंडिया के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है. रोहित ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया था. इस तरह अभिषेक शर्मा भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 2 गेंद चूक गए.
दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
शतक की तरह अभिषेक ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया. अभिषेक ने 17 गेंदों में फिफ्टी का आंकड़ा छू लिया था. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था. युवी ने 12 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी.
पॉवरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर
अभिषेक ने भारत के लिए टी20 मुकाबले में पॉवरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. पॉवरप्ले तक अभिषेक ने 58 रन स्कोर कर लिए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज था. जायसवाल ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पॉवरप्ले के अंदर 53 रन स्कोर किए थे.
वहीं टीम इंडिया ने भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पॉवरप्ले के अंदर सबसे बड़ा टोटल बोर्ड लगाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया. अभिषेक की शानदार बैटिंग की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 95/1 रन बोर्ड पर लगाए. इससे पहले टीम इंडिया ने T20I मुकाबले के पॉवरप्ले के अंदर 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 82/2 रन और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 82/1 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने जड़ा विस्फोटक शतक, इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में मचाया कोहराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
