Watch: अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद 'गुरु' युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल, दिल जीत लेंगी तस्वीरें
Yuvraj Singh: अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद अपने फेवरेट क्रिकेटर युवराज सिंह से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
![Watch: अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद 'गुरु' युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल, दिल जीत लेंगी तस्वीरें Abhishek Sharma Video Call To Yuvraj Singh After Century IND vs ZIM 2nd T20 Latest Sports News Watch: अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद 'गुरु' युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल, दिल जीत लेंगी तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/7c44fa434ee9fd54e7310ac72439a3461720414348618428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Sharma Video Call To Yuvraj Singh: भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 100 रनों से जीत मिली. इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में भारत को 13 रनों से हराया था. बहरहाल, अभिषेक शर्मा दूसरे टी20 में हीरो रहे. अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
वहीं, इसके बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद अपने फेवरेट क्रिकेटर युवराज सिंह से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Abhishek Sharma doing Video-call to Yuvraj Singh after scoring a terrific hundred. ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
- The boys from Yuvi school making it big. pic.twitter.com/1UeEaMoied
बताते चलें कि भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रनों का स्कोर बनाया. अभिषेक शर्मा के शतक के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर 77 रनों की अच्छी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. साथ ही रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर 48 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. भारत के 234 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 134 रनों पर सिमट गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में अपने 'गुरु' को पछाड़ा, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
Paris Diamond League: पेरिस डायमंड लीग में अविनाश साल्वे ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, तो किशोर जेना...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)