एक्सप्लोरर
पहले दो टेस्ट में दो शतक मारने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने आबिद अली
अपना पहला शतक मारने के बाद आबिद ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस मुकाम पर पहुंच पाएंगे. आबिद ने 201 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन थे.
![पहले दो टेस्ट में दो शतक मारने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने आबिद अली abid ali becomes first pakistani to hit consecutive hundreds in first two tests पहले दो टेस्ट में दो शतक मारने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने आबिद अली](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/EMS8PIpW4AIcUoQ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान के आबिद अली दुनिया के 9वें और अपने देश के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में दो शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपना पहला शतक पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ मारा था तो वहीं दूसरा शतक उन्होंने कल कराची में दूसरे टेस्ट में मारा.
32 साल के इस खिलाड़ी ने शान मसूद के साथ मिलकर 278 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. टीम दूसरे इनिंग्स में 80 रनों से पिछड़ रही थी. अली ने सिर्फ 137 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. इस पारी में अली ने 14 चौके और एक छक्के लगाए. बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था.
Two centuries in three innings.
FIRST PAKISTAN BATSMAN TO SCORE 100s IN HIS FIRST TWO TEST MATCHES!
Well done @AbidAli_Real 🔥🔥🔥#PAKvSL https://t.co/ZbY9reTRyg pic.twitter.com/UX6ncfflxQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 21, 2019
बता दें कि अपना पहला शतक मारने के बाद आबिद ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस मुकाम पर पहुंच पाएंगे. मैं काफी चिंतित था लेकिन बाबर ने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मैं कोई गलती न करूं. मैं दर्शक और कोचिंग स्टाफ का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरे लिए ये एक सपना जैसा था जो पूरा हो गया. मैं अपने इस स्पेशल इनिंग्स को अपने परिवार और बेटी के नाम करना चाहता हूं.
आबिद ने 201 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन थे. वो विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे पदार्पण में शतक लगाया था. आबिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में अपने पदार्पण वनडे में 112 रन की शतकीय पारी खेली थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)