32 साल के इस खिलाड़ी ने शान मसूद के साथ मिलकर 278 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. टीम दूसरे इनिंग्स में 80 रनों से पिछड़ रही थी. अली ने सिर्फ 137 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. इस पारी में अली ने 14 चौके और एक छक्के लगाए. बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था.
बता दें कि अपना पहला शतक मारने के बाद आबिद ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस मुकाम पर पहुंच पाएंगे. मैं काफी चिंतित था लेकिन बाबर ने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मैं कोई गलती न करूं. मैं दर्शक और कोचिंग स्टाफ का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरे लिए ये एक सपना जैसा था जो पूरा हो गया. मैं अपने इस स्पेशल इनिंग्स को अपने परिवार और बेटी के नाम करना चाहता हूं.
आबिद ने 201 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन थे. वो विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे पदार्पण में शतक लगाया था. आबिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में अपने पदार्पण वनडे में 112 रन की शतकीय पारी खेली थी.