नई दिल्ली/राजकोट: आज बुधवार से 500 और 1000 के नोटों पर पाबंदी का सीधा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट में भी देखने को मिला है. आज सुबह मैच देखने के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे लोगों को 500-1000 के नोटों की वजह से मैच का टिकट खरीदने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मैदान पर भारतीय टीम का मैच देखने के लिए आज दर्शक सुबह-संवेरे ही स्टेडियम पहुंच गए लेकिन वहां पहुंचने पर टिकट खिड़की पर 500-1000 रूपये के नोट स्विकार्य नहीं किए गए. जिसकी वजह से कई फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा. 



 



जबकि कुछ दर्शक जिनके पास 100 या अन्य नोट थे वो टिकट खरीदने में कामयाब हो पाए. हालांकि ऐसे लोग बड़ी संख्या में थे जिनके पास 500 या 1000 के नोट थे और वो मैदान के अंदर मैच देखने नहीं आ सके. सरकार के देर रात लागू किए गए इस फैसले से पहले टेस्ट की मेजबानी कर रहा सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान आज लगभग खाली नज़र आ रहा है.



 



कल देर रात ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बड़ा फैसला लिया. अब 500 और 1000 रुपये के नोट से लेनदेन नहीं हो सकता. पीएम मोदी का कहना है कि देश को भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त करने के लिए एक सख्त तदम उठाना जारी हो गया था. मंगलवार की (8.11.2016) की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य हो गए हैं. 500 और 1000 के नोट के अलावा सभी नोट पूर्व की तरह मान्य हैं. 



 



भारतीय क्रिकेट टीम आज से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज़ का पहला मैच खेलने उतरी है जो कि अगले 5 दिनों तक चलेगा.