यथार्थ बनाम एबीपी ट्रॉफी का ये पहला मैच रविवार को ग्रेटर नोएडा के जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. एबीपी न्यूज़ की कप्तानी चैनल के संपादक संत प्रसाद राय कर रहे थे तो यथार्थ हॉस्पिटल की कप्तानी ग्रुप सीइओ अमित सिंह ने की.


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यथार्थ हॉस्पिटल ने एबीपी न्यूज़ को 128 रन का लक्ष्य दिया था. एबीपी न्यूज़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वें ओवर में ही मैच जीत लिया. एबीपी न्यूज़ के लिए सबसे ज़्यादा 56 रन सलामी बल्लेबाज़ दिव्यांकर ने बनाए और 25 रनों के साथ आशीष कुमार सिंह नाबाद पिच पर बने रहे. दिव्यानकर के साथ ओपनिंग करने गए अमित चावला ने एबीपी को अच्छी शुरुआत देते हुए 7 बनाए थे. वहीं एबीपी न्यूज़ के खेल संपादक और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जी एस विवेक ने 10 रन बनाए.


एबीपी न्यूज़ के लिए सबसे सधी हुई गेंदबाज़ी की कप्तान संपादक संत प्रसाद राय ने और 4 ओवरों में 2 विकेट चटकाए. साथ ही बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर विमल ने एक विकेट लिया और यथार्थ के स्कोर रेट को बांध कर रख दिया था.




दिव्यांकर को मिला प्लेयर ऑफ द मैच


बात करें यथार्थ हॉस्पिटल के स्कोर बोर्ड की तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खुद यथार्थ ऑस्पिटल के डायरेक्टर यथार्थ त्यागी ने 10 रन बनाए और कप्तान अमित सिंह ने 8 बनाए थे और हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर कपिल त्यागी ने 16 रन बनाए. वहीं डॉक्टर विनय ने 13 और डॉक्टर प्रदीप ने 15 रन बनाए.


दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़, मनीष (यथार्थ के लिए) और राहुल मिश्रा (एबीपी के लिए) बेहतरीन गेंदबाज़ी की. एबीपी न्यूज़ की तरफ से मधुर और सन्नी ने भी गेंद और बल्ले दोनों से हीं महत्वपूर्ण योगदान दिए.


मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एबीपी न्यूज़ के सलामी बल्लेबाज़ दिव्यांकर ने जीता अपने शानदार और मैच विनिंग 56 रनों की पारी के लिए.


जीते हुए कप्तान संत प्रसाद राय और हारी हुई टीम यथार्थ के कप्तान अमित सिंह को ट्रॉफियां यथार्थ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर अजय त्यागी ने दीं.


मैच के मुख्य आयोजक यथार्थ हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुनील बाल्यान और एबीपी न्यूज़ के संपादक संत राय जी ने तय किया है की यथार्थ बनाम एबीपी ट्रॉफी के मैच अब अक्सर कराए जाएंगे. इस पहले मैच का पूरा आयोजन यथार्थ हॉस्पिटल की ओर से बहुत हीं उच्च स्तर पर किया गया था.