PAK vs AUS: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ यह मिस्ट्री स्पिनर
Abrar Ahmed: पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं. वह पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
PAK vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज हराने का सपना देख रही पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के मिस्ट्री स्पिनर कहे जा रहे अबरार अहमद पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वह अब 14 दिसंबर को पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. चोट के चलते उन्हें इस मुकाबले से बाहर होना पड़ा है.
दरअसल, इस टेस्ट से पहले पाकिस्तान की टीम केनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में उतरी थी. यहां अबरार अहमद अपनी घुटना चोटिल कर बैठे. उनकी इंजरी को देखते हुए पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने उन्हें एहतियातन तौर पर पर्थ टेस्ट की स्क्वाड से बाहर कर दिया. उनकी जगह साजिद खान को टीम में जगह मिली है.
अभी टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं होंगे अबरार
अबरार को पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं किया गया है. वह अभी ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टीम के साथ बने रहेंगे. पर्थ में उनका इलाज चलता रहेगा. 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उनकी चोट और फिटनेस की जांच होगी. अगर वह इस दौरान इन दो हफ्तों में चोट से उबर जाते हैं और फिट रहते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शामिल रहेंगे.
PCB ने अबरार की इंजरी पर क्या कहा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अबरार की इंजरी को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि मेडिकल टीम ने अबरार का चेक-अप किया है. उनकी चोट का एमआरआई स्कैन भी हो चुका है. सोमवार को पर्थ में ही अबरार को एक छोटी सी शल्य चिकित्सा से गुजरना होगा. इसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में वहीं पर उनका रिहैब शुरू होगा. दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनकी रिकवरी ग्रोथ देखी जाएगी और फिर अगला फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा खेलेंगे? सवाल का गोल-मोल जवाब दे गए जय शाह