PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने का फैसला किया, लेकिन मेहमान टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 245 रनों पर 9 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी मार्क वुड और जिम्मी एंडरसन क्रीज पर हैं. वहीं, पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. इंग्लैंड के अब तक 9 विकेटों में 7 विकेट अबरार अहमद झटक चुके हैं.


अबरार अहमद का डेब्यू टेस्ट में कमाल


पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे अबरार अहमद अब तक 20.3 ओवर में 101 रन देकर 7 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. इसके अलावा जाहिद महमूद को 2 कामयाबी मिली है. वहीं, पाकिस्तान के बाकी गेंदबाजों को कामयाबी नहीं मिली है. बहरहाल, पहले टेस्ट मैच खेल रहे अबरार अहमद ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली के अलावा बेन डकैट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, विल जैक्स को अपना शिकार बनाया. जबकि जाहिद महमूद ने ओली रॉबिनसन और जैक लीच को आउट किया.


इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश
 
वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो बेन डकैट और ओली पोप ने अर्धशतकीय पारी खेली. बेन डकैट और ओली पोप ने क्रमशः 63 रन और 60 रन बनाए. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर जैक क्रॉली ने 19 और जो रूट ने 8 रन बनाए. जबकि हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रमशः 9 रन और 30 रन का योगदान दिया. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 75 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच यह मैच रावलपिंडी में खेला गया था. फिलहाल, इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.


ये भी पढ़ें-


Gary Ballance Zimbabwe: जिम्बाब्वे के लिए खेलता हुआ दिखेगा इंग्लैंड का बल्लेबाज, जानें कैसा रहा अब तक का करियर


IND vs BAN: क्या आखिरी वनडे में बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा मौसम