PAK vs BAN: पाक खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन का डर! आधा-अधूरा तैयार होने के बावजूद दौड़कर आया क्रीज पर
Shakib Al Hasan: आईसीसी नियमों के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है तो अगले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के अंदर पूरी तरह तैयार हो जाना होता है.
![PAK vs BAN: पाक खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन का डर! आधा-अधूरा तैयार होने के बावजूद दौड़कर आया क्रीज पर Abrar Ahmed rushes to the crease half-ready fearing timed out Shakib Al Hasan PAK Vs BAN latest sports news PAK vs BAN: पाक खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन का डर! आधा-अधूरा तैयार होने के बावजूद दौड़कर आया क्रीज पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/8cc435ef2ae30a49cc203b661e4e6f5a1725417489278428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abrar Ahmed Viral Video: पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट के चौथे दिन अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, पाकिस्तान के बल्लेबाज अबरार अहमद आधा-अधूरा तैयार होने के बावजूद दौड़कर मैदान पर भागे चले आए. दरअसल, अबरार अहमद टाइम आउट से बचने के लिए किसी तरह क्रीज पर जल्दी पहुंचे. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की थी. जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा था.
आईसीसी नियमों के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है तो अगले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के अंदर पूरी तरह तैयार हो जाना होता है. अगर नया बल्लेबाज 3 मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं होता है तो विपक्षी टीम संबंधित बल्लेबाज के खिलाफ टाइम आउट की अपील कर सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अबरार अहमद क्रीज पर उतरते हैं तो चेहरे पर स्माइल रहती है. साथ ही इस दौरान वह शाकिब अल हसन के साथ कुछ बातचीत करते हैं.
अब सोशल मीडिया पर अबरार अहमद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के डर से अबरार अहमद बिना रूके क्रीज की तरफ दौड़े, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी को डर था कि शाकिब अल हसन टाइम आउट की अपील कर सकते हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पाकिस्तान को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें-
तुम्हें शर्म आएगी, अगर तुमने 10000 रन..., हरभजन ने विराट से कही थी ऐसी बात; सालों बाद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)