वर्ल्ड कप 2019 खत्म होने के बाद सबसे बड़ा सवाल जिस खिलाड़ी को लेकर भारतीय टीम में चल रहा है वो हैं भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी. वर्ल्ड कप के बाद धोनी की वापसी नहीं हो पाई है ऐसे में न तो इसका जवाब बोर्ड के पास है और न ही सेलेक्टर्स के पास. सभी का यही कहना है कि धोनी जब चाहें वो वापस आ सकते हैं लेकिन फिलहाल वो समय लेना चाहते हैं जिसमें हमें कोई दिक्कत नहीं क्योंकि इस बीच रिषभ पंत को कई मौके दिए जा रहे हैं और उन्हें साल 2020 में वर्ल्ड टी20 के लिए तैयार भी किया जा रहा है. अब इसपर बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली ने भी अपनी राय साफ कर दी है.

बता दें कि इससे पहले टीम को कोच रवि शास्त्री ने धोनी के संन्यास को लेकर कहा था कि, इसके लिए आईपीएल 2020 तक इंतजार कीजिए. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह (धोनी) कब से खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म कैसी है? टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा.

अब सौरव गांगुली ने कहा कि, ''चीजें स्पष्ट है, लेकिन कुछ बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कही जाती. धोनी को लेकर पूरी तरह से स्पष्टता है और वक्त आने पर आपको सब पता भी चल जाएगा.''

उन्होंने आगे कहा, ''बोर्ड, धोनी और सलेक्टर्स के बीच पारदर्शिता है. जब आप ऐसे चैंपियन से डील करते हैं तो कुछ बातें बंद दरवाजों के पीछे होती हैं. लेकिन सभी चीजें ट्रांसपेरेंट हैं और सभी जानते हैं कि वह कहां खड़े हैं.''