ILT20 League: नाइट राइडर्स का कप्तान बनने पर सुनील नारायण ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
Sunil Narine: सुनील नारायण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं. वहीं, अब इस ऑलराउंडर को अबु धाबी नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है.
Abu Dhabi Knight Riders, Sunil Narine: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण को अबु धाबी नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान बनाया है. दरअसल, सुनील नारायण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा हैं. वहीं, अब इस लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे. अबु धाबी नाइट राइडर्स का कप्तान बनने पर सुनील नारायण ने कहा कि कप्तानी करना मेरे लिए अलग चुनौती होगी. इसके लिए मुझे पूरी टीम को बेहतर तरीके से समझना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तानी करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.
सुनील नारायण के लिए कप्तानी क्यों है चैलेंजिंग?
सुनील नारायण ने कहा कि मैंने हमेशा अपने व्यक्तिगत खेल पर ध्यान दिया है, मैंने कभी पूरी टीम पर फोकस नहीं किया है, इस वजह से यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के लिए काफी उत्साहित हूं. मैं लंबे वक्त से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलता रहा हूं, ये मेरे लिए परिवार की तरह है. साथ ही उन्होंने कहा कि नाइट राइडर्स की पूरे वर्ल्ड में कोई भी टीम हो, मैं उस टीम के लिए खेलना पसंद करूंगा. यूएई में मैंने काफी क्रिकेट खेली है. इस वजह से यहां के हालात से पूरी तरह परिचित हूं.
'नाइट राइडर्स मेरी फैमली की तरह है'
सुनील नारायण ने कहा कि अगर आप अबु धाबी नाइट राइडर्स की टीम पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि इस टीम में काफी खिलाड़ी हैं, जिसके साथ मैं क्रिकेट खेल चुका हूं. मैं टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के मजबूत पक्ष से वाकिफ हूं, इस वजह से आत्मविश्वास से भरा हूं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में काफी सीनियर खिलाड़ी हैं, यह हमारे लिए अच्छी बात है, हम इस अनुभव का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में काफी मजा आने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स मेरी फैमली की तरह है. इस टीम के लिए खेलना काफी मजेदार सफर रहा है.
ये भी पढ़ें-
ENG vs PAK: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण नसीम शाह हुए बाहर