Abu Dhabi T10 league: सुरेश रैना से लेकर आंद्रे रसेल तक, एक्शन में होंगे कई दिग्गज; जानें सभी 8 टीमों की स्क्वाड
Abu Dhabi T10: अबू धाबी में आज से शुरू हो रही 10-10 ओवर की लीग में कई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर नजर आएंगे. इसमें भारत से भी 5 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
Abu Dhabi T10 Squads: अबू धाबी टी10 लीग आज से शुरू हो रही है. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स जैसे कई स्टार प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं. पांच भारतीय खिलाड़ी भी यहां दम दिखाने वाले हैं. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, श्रीसंथ, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन इस लीग की अलग-अलग टीमों के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे.
अबू धाबी टी20 लीग का यह छठा सीजन है. इस सीजन की शुरुआत न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबले के साथ होगी. कीरोन पोलार्ड न्यूयार्क स्ट्राइकर्स के कप्तान हैं. वहीं, बांग्ला टाइगर्स की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में है. इस मुकाबले के ठीक बाद डेक्कन ग्लेडिएटर्स और टीम अबू धाबी आमने-सामने होंगे. 12 दिन में यहां कुल 33 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा.
ऐसी है सभी आठ टीमों की स्क्वाड:
1. दिल्ली बुल्स: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), आसिफ खान, अयान खान, टॉम बैंटन, रखीम कार्नवेल, जॉर्डन कॉक्स, टिम डेविड, डॉमिनिक ड्रैक्स, रिचर्ड ग्लीसन, हरभजन सिंह, इमाद वसीम, खुशदील शाह, मोहम्मद जाहिद, कीमो पॉल, रहमानुल्ला गुरबाज, रिले रॉसू, शिराज़ अहमद, मिचेल स्टेनली, वकास मकसूद.
2. बांग्ला टाइगर्स: शाकिब अल हसन (कप्तान), जैक बॉल, चिराग सूरी, जो क्लार्क, बेन कटिंग, लेविस ग्रेगोरी, हजरतुल्ला जजई, बेनी हॉवेल, एविन लुईस, जैक लिंटॉट, मोहम्मद आमिर, मृत्यूंजय चौधरी, कॉलिन मूनरो, मथिषा पाथिराना, रोहन मुस्तफा, श्रीसंथ, उमेर अली.
3. चेन्नई ब्रेव्स: सिकंदर रज़ा (कप्तान), आदित्या शेठ्ठी, वृत्य अरविंद, कार्लोस ब्रेथवेट, हैनरी ब्रुक्स, सैम कुक, पैट्रिक डूली, जेम्स फूलर, डेन लॉरेंस, डेविड मलान, ओबेद मैक्कॉय, मिचेल पेपर, एडम रॉसिंग्टन, साबिर राउ, ऑली स्टोन, रॉस व्हाइटली.
4. डेक्कन ग्लेडिएटर्स: कर्टिस कैम्फर, टॉम हेल्म, टॉम कोह्लर, जोस लिटिल, निकोलस पूरन, सुरेश रैना, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, तबरेज शम्सी, विल स्मीड, ओडिन स्मिथ, सुल्तान अहमद, तस्कीन अहमद, डेविड विज़, ल्युक वुड, जहीर खान, जहूर खान.
5. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स: किरोन पोलार्ड (कप्तान), आजम खान, स्टुअर्ट बिन्नी, आंद्रे फ्लेचर, टॉम हार्टली, अकील होसैन, इजहारुलहक नवेद, मातीउल्ला खान, ईयोन मोर्गन, मुहम्मद फारुक, मुहम्मद वसीम, नव पबरेजा, रवि रामपाल, रोमेरियो शेफर्ड, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन, वाहब रियाज, केसरिच विलियम.
6. नॉर्दर्न वॉरियर्स: रोवमेन पॉवेल, गस एटकिंसन, दुष्मंथा चमिरा, लियाम डॉसन, वानिंदु हसरंगा, मार्क दयाल, रायद एमरित, हमदन ताहिर, एडम होस, जूनैद सिद्दकी, केनर लेविस, एडम लिथ, अभिमन्यू मिथून, मोहम्मद इरफान, वेन पार्नेल, शेरफन रदरफोर्ड, इसुरु उडाना, उस्मान खान.
7. मॉरिसविले सैंप आर्मी: मोईन अली (कप्तान), अहमद रजा, अकीफ रजा, बासिल हमीद, जॉन्सन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, कॉलिन डी ग्रेडहोम, बास डी लीडे, जॉर्ज गार्टन, एड्रीस गोस, शिमरोन हेटमायर, करीम जानत, काशिफ दाउद, डेविड मिलर, एनरिच नॉर्किया, ओबस पीनार, ड्वेन प्रीटोरियस.
8. टीम अबू धाबी: क्रिस लिन (कप्तान), अली आबिद, फेबियन एलन, अमद बट, डीसूजा, दार्विश रसौली, एलेक्स हेल्स, पीटर, ब्रेंडन किंग, मुस्तफिजूर रहमान, नवीन उल हक, डेविड पायने, आदिल रशिद, फिल साल्ट, अलीशान शराफू, एंड्र्यू टाई.
यह भी पढ़ें...