Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में बेहद गंभीर हालात बने हुए हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में सभी खेल प्रतियोगिताएं रद्द होने की वजह से खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को भी सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की मदद के लिए अपने फंड से 250,000 डालर देने का फैसला किया है.
एसीए ने कहा, "कोरोनावायरस का प्रभाव हमारे कई उन पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है जो बाहरी आय पर निर्भर हैं. हमारे जो सदस्य सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हमें एसीए के इमरजेंसी फंड से उनके लिए मदद मुहैया करा रहे हैं."
एसीए के महाप्रबंधक कैली एप्पलेबी ने कहा कि वो अपने फंड से 250,000 डालर दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "बीते कुछ दिनों से हम अपने उन सदस्यों से बात कर रहे हैं जो मुश्किल हालात में हैं. हम जितनी मदद कर सकते हैं करेंगे."
एसीए ने उन सभी खिलाड़ियों को सूचना दे दी है जो कि इस फंड से मदद हासिल कर सकते हैं. एसीए से मदद हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को एप्लिकेशन अप्लाई करना होगा. इसके बाद एसीए अपने क्रिकेटर्स की पैसे के जरिए मदद करेगा.
कई खिलाड़ियों की सैलेरी पर पड़ा असर
खेल प्रतियोगिताओं के रद्द होने की वजह से कई देशों के खेल संघ मुश्किल में आ गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी खिलाड़ियों का 20 फीसदी वेतन काटने का फैसला किया है. ठीक इसी तरह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती का एलान किया है.
Covid-19: दूसरी बार मदद के लिए आगे आया हॉकी इंडिया, ओडिशा सरकार को 21 लाख रुपये दिए