अफरातफरी के माहौल के बीच एक बार फिर इनके कंधों पर पर आयी अफगानिस्तान क्रिकेट को चलाने की जिम्मेदारी
ACB New Chairman: अजिजुल्लाह इस से पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक ACB चेयरमैन के तौर पर काम कर चुके हैं. अजिजुल्लाह के सामने सबसे पहला चैलेंज अफगानिस्तान टीम को सुरक्षित श्रीलंका पहुंचाने का होगा.
![अफरातफरी के माहौल के बीच एक बार फिर इनके कंधों पर पर आयी अफगानिस्तान क्रिकेट को चलाने की जिम्मेदारी ACB New Chairman: Azizullah fazli reappointed chairman of afghanistan cricket board अफरातफरी के माहौल के बीच एक बार फिर इनके कंधों पर पर आयी अफगानिस्तान क्रिकेट को चलाने की जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/760229261f013f352fc82c6d81ca6bf2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ACB New Chairman: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के एक हफ्ते बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) में भी रविवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. अजिजुल्लाह फजली को दोबारा ACB का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. अजिजुल्लाह इस से पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक ACB के चेयरमैन के तौर पर काम कर चुके हैं. ACB चेयरमैन बनने के बाद अजिजुल्लाह के सामने सबसे पहला चैलेंज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को सुरक्षित श्रीलंका पहुंचाने का होगा. जहां उसने 3 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
ACB ने कल अपने ट्वीट में बताया, "ACB के पूर्व चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली को बोर्ड ने एक बार फिर इस पद पर नियुक्त किया है. वो ACB की लीडरशिप और आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की पॉलिसी पर काम करेंगे." बता दें कि साल 2019 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अजिजुल्लाह फजली को ACB चेयरमैन के पैड से हटा दिया गया था.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार है अफगानिस्तान की टीम- ACB
अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के चलते क्रिकेट टीम के आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवालिया निशान बना हुआ था. हालांकि ACB ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने भी बताया, टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर कोई संदेह नहीं है. साथ ही इसकी तैयारियों के लिए हम अगले कुछ दिनों में कई सीरीज खेलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें
'द वॉल' राहुल द्रविड़ के समर्थन में पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात, जानें क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)