Asia Cup Venues: एशिया कप से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, एशिया कप सुपर-4 राउंड के वेन्यू में बदलाव संभव है. यानि, एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले उन मैदानों पर नहीं खेले जाएंगे, जो पहले से तय है, बल्कि इसकी जगह नए मैदानों पर मुकाबले होंगे. एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल बड़ा एलान कर सकती है.


एशियन क्रिकेट काउंसिल वेन्यू में बदलाव क्यों करना चाह रही है?


एशियन क्रिकेट काउंसिल कोलंबो और दांबुला में होने वाले मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव कर सकती है. दरअसल, इस वक्त इन शहरों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसका असर मैचों में पर हो रहा है. इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल चाहती है कि सुपर-4 राउंड के मुकाबले इन मैदानों के बजाय किसी ऐसे मैदान पर खेले जाए, जहां बारिश विलेन नहीं बने. शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच पालेकेल्ले में मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वेन्यू में बदलाव करने का मूड बना लिया है.


रिस्क लेने के मूड में नहीं है एशियन क्रिकेट काउंसिल...


गौरतलब है कि एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. इसके मद्देनजर एशियन क्रिकेट काउंसिल कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. हालांकि, इस वक्त श्रीलंका के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल चाहती है कि उन मैदानों का चयन किया जाए, जहां कम बारिश हो. बहरहाल, अब तक इस मसले पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल जल्द बड़ा फैसला ले सकती है.


ये भी पढ़ें-


Ishan Kishan: रांची में धोनी के पड़ोस में क्रिकेट खेलने से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी तक, जानिए ईशान किशन का कैसा रहा सफर


'वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मिलनी चाहिए जगह...', गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान