Nishant Sindhu: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हारी टीम इंडिया, लेकिन निशांत संधू बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, जानें
IND vs PAK: भारत को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन निशांत संधू को पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: ईमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. इस मैच में भारत को 128 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य था. लेकिन यश धुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 40 ओवर में महज 224 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया, लेकिन भारत के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
निशांत संधू बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
बहरहाल, भारत को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन निशांत संधू को पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में निशांत संधू ने भी निराश किया, लेकिन इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि निशांत संधू ने ईमर्जिंग एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके. इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया.
ऐसा रहा ईमर्जिंग एशिया कप में निशांत संधू का प्रदर्शन
ईमर्जिंग एशिया कप के 5 मुकाबलों में निशांत संधू ने 33.2 ओवर फेंके. इन 33.2 ओवर में निशांत संधू ने 11.82 की शानदार एवरेज से 11 खिलाड़ियों को आउट किया. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में निशांत संधू ने 9 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. भारत-पाकिस्तान खिताबी मुकाबले की बात करें तो भारत के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 352 रन बनाए. इस तरह भारत के सामने मैच जीतने के लिए 353 रनों का लक्ष्य था. लेकिन भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह यश धुल की टीम रो 128 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-