अंडर-19 एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई पर 227 रनों से धमकारेदार जीत दर्ज की है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 रनों के बड़े अंतर से हराया था.


यूएई के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 354 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 33.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलाउट हो गई.


भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाजों के बीच शानदार 205 रनों की साझेदारी हुई. भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत ने 102 रनों की पारी खेली जबकि देवदत्त पडिकक्ल ने 121 रन बनाए.


इसके अलावा कप्तान पवन शाह ने 45 रन और समीर चौधरी ने 42 रनों की पारी खेली.


भारतीय टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जुड़े टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया. दूसरे विकेट के लिए भी भारतीय टीम को अधिक इंतजार नहीं करने पड़ा और साबिर खान ने यूएई के ओपनर बल्लेबाज अंश टंडन को 8 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया.


तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए अली मिर्जा ने एक छोड़ से पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोड़ विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. अली मिर्जा ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है. अली के बाद फिगी जॉन ने 24 और कप्तान फहाद नवाज ने 21 रनों का योगदान दिया.


अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के आखिर के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटे.


भारत की ओर से सबसे अधिक सिद्धार्थ देसाई ने 6 विकेट लिए जबकि राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिला.