सीनियर टीम के एशियाई चैंपियन बनने के बाद अब भारत की अंडर 19 टीम ने धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल पर 171 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (104) की शतकीय पारी और विकेटकीपर प्रभासिमर सिंह के 84 रन के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 304 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 36.4 ओवर में महज 133 रन पर ऑल आउट हो गई.
यशस्वी ने देवदत्त(30) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी. कप्तान पवन शाह महज 13 रन ही बना सके लेकिन इसके बाद प्रभासिमर सिंह ने यशस्वी का बेहतरीन साथ दिया और स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया. 197 के कुल योग पर यशस्वी के आउट होने के बाद भारत की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई लेकिन अंत में टीम 9 विकेट गंवा कर 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही.
विशाल स्कोर के सामने नेपाल की शुरुआत खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवा दिए. एक समय नेपाल ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 95 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और अंत में टीम 133 पर ढेर हो गई. नेपाल के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार करने में असफल रहे जबकि कप्तान आशिफ शेख ने सर्वाधिक 25 रन बनाए.
भारत के लिए सिद्धार्थ देसाई और हर्ष त्यागी ने तीन-तीन विकेट लिए. यशस्वी मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 113 गेंद की पारी में पांच छक्के और आठ चौके लगाए.