Shane Watson On Virat Kohli & Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. अब वर्ल्ड क्रिकेट में फैब-4 पर लगातार बहस हो रही है. दरअसल, पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि अब फैब-4 में बदलाव होना चाहिए और बाबर आजम को इस इसका हिस्सा होना चाहिए. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने इस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खासकर टेस्ट क्रिकेट में टॉप-5 बल्लेबाजों का चयन करना आसान काम नहीं है.


विराट कोहली मौजूदा वक्त के बेस्ट बैट्समैन हैं- शेन वाटसन


दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक तकरीबन 3 साल पहले बनाया था. विराट कोहली लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली को अब फैब-4 का हिस्सा नहीं माना जाना चाहिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन अलग राय रखते हैं. शेन वाटसन के मुताबिक, विराट कोहली मौजूदा वक्त के बेस्ट बैट्समैन हैं. साथ ही उन्होंने विराट कोहली को बेस्ट टेस्ट बैट्सैन के तौर पर चुना. उन्होंने कहा कि बेस्ट बैट्समैन की मेरी फेहरिस्त में स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर होते, लेकिन अब मेरा मानना है कि बाबर आजम का नंबर विराट कोहली के बाद है.


'विराट कोहली के बाद बाबर आजम दूसरे नंबर पर'


पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा कि स्टीव स्मिथ अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं. मेरा मानना है कि अब वह गेंदबाजों पर दबाव नहीं डाल पा रहे हैं. मेरे मुताबिक, स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन में अब गिरावट आई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बाबर आजम मौजूदा वक्त में शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि टेस्ट में वह और बेहतर कर सकते हैं. इस वजह से मैं बाबर आजम को विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर मानता हूं.


ये भी पढ़ें-


'मैंने कहा इतनी प्रैक्टिस काफी है तो विराट पूछा क्यों तुम थक गए क्या'? पूर्व कोच ने शेयर किया कोहली से जुड़ा मजेदार किस्सा


Watch Video: 'किसी डिस्को में जाएं...' गाने पर युवराज सिंह ने किया मज़ेदार डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल