एक्सप्लोरर
Advertisement
वर्ल्ड कप के बाद धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
World Cup 2019: वर्ल्ड कप से पहले धोनी की जगह टीम में पंत को लेने की मांग हो रही थी.
World Cup 2019: वर्ल्ड कप में धीमी बल्लेबाज के कारण आलोचना झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पीटीआई ने दावा किया है कि वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी मैच के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. अगर 14 जुलाई को भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर धोनी को विदाई देती है तो वह आदर्श स्थिति होगी.
पीटीआई की रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ''धोनी के बारे में कोई नहीं जानता. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद धोनी शायद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र ना आएं. धोनी ने कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था. इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.''
बीसीसीआई की मौजूदा चनय समिति का कार्यकाल अक्टूबर तक है. इसके बाद नई चनय समिति चुनी जाएगी. ऐसा संभव है कि नई चयन समिति कुछ बड़े बदलाव करे. ये बदलाव टीम में अगले साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर हो सकते हैं.
इंडिया इस वक्त सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई कोई बात नहीं करना चाहता है. धोनी ने वर्ल्ड कप में अब तक 7 पारियों में 223 रन बनाए हैं. लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर वर्ल्ड कप के दौरान काफी सवाल उठे हैं. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी धोनी की बल्लेबाजी की आलोचना कर चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion