पीटीआई की रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ''धोनी के बारे में कोई नहीं जानता. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद धोनी शायद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र ना आएं. धोनी ने कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था. इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.''
बीसीसीआई की मौजूदा चनय समिति का कार्यकाल अक्टूबर तक है. इसके बाद नई चनय समिति चुनी जाएगी. ऐसा संभव है कि नई चयन समिति कुछ बड़े बदलाव करे. ये बदलाव टीम में अगले साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को लेकर हो सकते हैं.
इंडिया इस वक्त सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई कोई बात नहीं करना चाहता है. धोनी ने वर्ल्ड कप में अब तक 7 पारियों में 223 रन बनाए हैं. लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर वर्ल्ड कप के दौरान काफी सवाल उठे हैं. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी धोनी की बल्लेबाजी की आलोचना कर चुके हैं.