Adam Gilchrist On IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच नागपुर टेस्ट 9 फरवरी से शुरू होगा. दरअसल, इस टेस्ट सीरीज पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हैं. इस वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बराबरी का मुकाबला देखने को मिलेगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर एडम गिलक्रिस्ट ने क्या कहा?
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम कैमरून ग्रीन को बतौर ओपनर उतार सकते हैं. हालांकि, अब तक कैमरून ग्रीन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं ऊबर सके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड ने कहा था कि अगर कैमरून ग्रीन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे तो भी गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. यानि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ऑलराउंडर को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकती है.
इस वजह से बराबरी का होगा मुकाबला
एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता कैमरून ग्रीन को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करवाना चाहेंगे, अगर वह पूरी तरह फिट हो जाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, अगर कैमरून ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे तो स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है. एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक, स्कॉट बोलैंड के लिए शानदार अवसर होगा. वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. वहीं, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इस वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में बराबरी का मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
WIPL: ऑक्शन में खिलाड़ियों की अधिकतम बेस प्राइज होगा 50 लाख रूपए, जानें कौन-कौन है कैटेगरी में शामिल
WI vs ZIM: गैरी बैलेंस के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, पहले बाप और अब बेटे के सामने लगाया शतक