India vs Australia Test Series: दिल्ली टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा बरकरार रखा हुआ है. दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए थे. टीम की प्लेइंग इलेवन में एशटन एगर को शामिल ना करने के फैसले पर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी भड़ास निकाली है.
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में थोड़ा बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन तो दिखाया लेकिन वह अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 के स्कोर पर ही सिमट गए. तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान ही कंगारू टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे. इस पारी में रवींद्र जडेजा ने जहां 7 विकेट हासिल किए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3 विकेट आए थे.
इस खराब प्रदर्शन के बाद कंगारू टीम को हर तरफ आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार जिस तरह से टीम एशटन एगर अभी तक इस दौरे पर हैंडल किया है वह उनका काफी बड़ा अपमान है.
एडम गिलक्रिस्ट ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए कहा कि, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एगर वापस देश लौट रहे हैं क्योंकि टीम में वह एक अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर हैं और मैं इसे समझ सकता हूं. हालांकि टीम के कैंप में ना होने से मुझे इसके बार में सही से नहीं पता कि आखिर उन्हें अभी तक इस दौरे पर मौका क्यों नहीं दिया गया.
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि लेकिन यह एगर का काफी बड़ा अपमान है क्योंकि मैं जानता हूं कि जब आपको ऐसे दौरों पर विश्वास हो कि आप टीम में चुने जायेंगे लेकिन आपसे पहले एक रिजर्व खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल जाता है.
रेनशॉ को आगामी मैचों के लिए नहीं किया जाना चाहिए शामिल
पहले 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उनसे तीसरे टेस्ट मैच में अब सभी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम को प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे. एडम गिलक्रिस्ट ने इसको लेकर कहा कि हो सकता है कि हालात के अनुसार उन्हें 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ फिर से खेलने का फैसला करना पड़े लेकिन मुझे लगता है कि ग्रीन की वापसी के साथ रेनशॉ को अब आगामी मुकाबलों के लिए टीम में मौका नहीं दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़े...