क्रिकेट को अलविदा कह देंगे रोहित शर्मा! विराट कोहली दोबारा बनेंगे कप्तान? इस भविष्यवाणी से सब हैरान
Rohit-Virat Future Plan: रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं.
Adam Gilchrist on Rohit and Kohli Future Plan: मौजूदा भारतीय टीम में दो अनुभवी क्रिकेटरों के रिटायरमेंट की काफी मांग हो रही है. वो दो अनुभवी खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली. दोनों की फॉर्म पर कई सीरीज से सवाल उठ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी रोहित और कोहली अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इन सबके बीच एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की भविष्यवाणी करते हुए विराट को कप्तान के तौर पर देखने की बात कही है.
क्रिकेट को अलविदा कह देंगे रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा के पूर्व आईपीएल कप्तान और डेक्कन चार्जर्स टीम के साथी एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट से भी पूरी तरह से संन्यास ले सकते हैं. गिलक्रिस्ट ने 'क्लब प्रेयरी फायर' पॉडकास्ट पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. उन्होंने कहा है कि वह घर लौटकर अपने फैसले पर विचार करेंगे. घर पर उनका स्वागत उनकी दो महीने की बच्ची के साथ होगा, जिसे संभालने के लिए वह समय देना चाहेंगे. हो सकता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार खेलें और फिर क्रिकेट से संन्यास ले लें.”
विराट कोहली दोबारा बनेंगे कप्तान?
एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान के रूप में विराट कोहली का नाम सुझाया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जसप्रीत बुमराह को पूर्णकालिक कप्तान बनाना सही होगा. तेज गेंदबाज होने के नाते यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट विराट को फिर से कप्तानी सौंपता है, तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.”
दूसरी ओर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया. वॉन ने कहा, “जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ और सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. अगर वह चोटिल नहीं होते, तो शायद भारत वह मैच जीत सकता था.” वॉन ने शुभमन गिल को उप-कप्तान और भविष्य के लिए संभावित कप्तान के रूप में तैयार करने का सुझाव दिया.
यह भी पढ़ें: