महेंद्र सिंह धोनी ने कल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जिसे पूरा देश याद तो रखेगा लेकिन उस रन आउट को भी शायद कोई नहीं भुला पाए. धोनी के आउट होते ही सभी समझ गए थे कि अब भारत हार के कगार पर है. एक तरफ जहां कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर धोनी का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं 38 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने धोनी की तारीफ की है. एमएस धोनी ने कल 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अंत में टीम सिर्फ 18 रन पीछे रह गई.



धोनी का शांत होकर सबकुछ करने का तरीका और खुद में विश्वास को लेकर गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ' मुझे नहीं पता कि आप आगे कब तक खेलोगे लेकिन आपने जितना भी खेल को दिया उसके लिए आपका बहुत शुक्रिया. मैं आपके धीरज रखने के तरीके और खुद में विश्वास का कायल हूं.'



बता दें कि पूर्व क्रिकेटरों के साथ फैंस भी धोनी का साथ दे रहे हैं. गिलक्रिस्ट ने इसके बाद एक और मैसेज दिया और भारतीय फैंस से आग्रह किया कि वो कोहली एंड कंपनी के साथ बुरा बर्ताव न करें. उन्होंने भारतीय टीम को नंबर 1 टीम बताया.

बता दें कि जैसे ही टीम इंडिया मैच हारी ट्विटर पर #ThankYouMSD ट्रेंड करने लगा. इस दौरान कई लोगों ने धोनी के खेल और उनके योगदान की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया.