एडम वोजेस बने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के कोच
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एडम वोजेस को जस्टिन लैंगर के स्थान पर पश्चिम आस्ट्रेलिया और पर्थ स्कोरचर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
नई दिल्ली/पर्थ: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एडम वोजेस को जस्टिन लैंगर के स्थान पर पश्चिम आस्ट्रेलिया और पर्थ स्कोरचर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
पश्चिम आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान 38 वर्षीय वोजेस की अगुवाई में पर्थ स्कोरचर्स ने बिग बैश लीग में दो खिताब जीते हैं. वह लैंगर की जगह लेंगे जो अब आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के कोच बन गये हैं.
बीस टेस्ट मैचों में 1485 रन बनाने वाले वोजेस ने इस सत्र के बीबीएल के बाद संन्यास ले लिया था. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 31 वनडे मुकाबलों में 46 के बेहतरीन औसत से 870 रन भी बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं.
वहीं टी20 मुकाबलों में एडम वोजेस के पास 180 मैचों का अनुभव है. जिसमें उन्होंने 4064 रन बनाए हैं. आईपीएल में भी वोजेस ने अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले नौ मुकाबलों में 181 रन बनाए हैं.