IND vs AUS: भारत दौरे के लिए सिलेक्ट नहीं होने से निराश हैं एडम जम्पा, टेस्ट क्रिकेट में अपने फ्यूचर को लेकर कही यह बड़ी बात
Adam Zampa: टी20 इंटरनेशनल और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्पिनर एडम जम्पा को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. उन्हें भारत दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फरवरी-मार्च में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है. यहां स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके. इसे लेकर वह बेहद निराश है. उन्होंने कहा है कि उन्हें टेस्ट टीम में चुने जाने की पूरी-पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो न सका. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट में अपने लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं कर रहे हैं.
सफेद गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट में एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के अहम गेंदबाज हैं. वह ICC वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें और टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में सातवें पायदान पर हैं. टी20 और वनडे में कुल 200 से ज्यादा विकेट लेने के बावजूद इस 30 वर्षीय गेंदबाज को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. जब आगामी भारत दौरे के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया तो उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की.
'अगर स्क्वाड में होता तो अच्छा लगता'
जम्पा ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं. अगर मैं इस स्क्वाड में शामिल होता तो मुझे बहुत अच्छा लगता. मुझे लगा था कि जिस तरह से मैं इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन कर रहा हूं, उस हिसाब से इस बार मेरे लिए राह जरूर खुलेगी. मुझे 6 हफ्ते पहले ऐसा संदेश भी मिला था कि मुझे वहां मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इस बात से आगे बढ़ने का समय है.'
'टेस्ट क्रिकेट कि लिए अभी दरवाजे बंद नहीं'
जम्पा कहते हैं, 'मैं वास्तव में इस दौरे के लिए उत्साहित था. मुझे मैसेज मिला था कि मेरी गेंदबाजी शैली वहां पर उपयोगी हो सकती है. हो सकता है कि आखिरी समय में यह विचार बदल गया हो.' जम्पा ने यहां अपने टेस्ट फ्यूचर को लेकर कहा, 'मुझे नहीं पता कि लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में मेरे लिए क्या है. इस पर विचार करना होगा. फिलहाल मैं टेस्ट क्रिकेट कि लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं करने जा रहा हूं.'
बता दें कि भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में चार स्पिनर्स शामिल किए गए हैं. इनमें नाथन लियॉन और एश्टन अगार के साथ-साथ स्वेपसन और अनकैप्ड ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी शामिल है.
यह भी पढ़ें...