BBLW Final: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर को हराकर जीता खिताब, खिलाड़ियों के जश्न मनाने का वीडियो वायरल
Adelaide Strikers: वीमेंस बिग लीग के फाइनल मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर को 10 रन से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
BBLW Final Viral Video: वीमेंस बिग लीग का खिताब एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीत लिया है. रविवार को फाइनल मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर को 10 रनों से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल ग्राउंड पर खेला गया. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन बनाए. इस तरह सिडनी सिक्सर को मैच जीतने के लिए 148 रनों की दरकार थी, लेकिन सिडनी सिक्सर की टीम लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गई.
एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ी फाइनल मैच जीतने के बाद जमकर जश्न मना रहे हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों के जश्न मनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
How ‘bout that slide in 🔥@StrikersBBL #WBBL08 pic.twitter.com/58jKVnFf8s
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 26, 2022
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर को 10 रन से हराया
इस मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स के 147 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर की टीम 20 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. इस तरह एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 10 रन से मैच जीत लिया. सिडनी सिक्सर के लिए मैटन ब्रॉउन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एलिस पैरी और निकोल बॉल्टन ने क्रमशः 33 रन और 32 रन का योगदान दिया. जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डार्सी ब्रॉउन और ड्रेन्ट्रा डॉटिन ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, मेगा स्कूथ, जेमा ब्रार्शबी, अमेंदा वेलिंगटन और ताहिला मैक्राथ को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
AUS vs WI: मिचेल स्टार्क बोले- पूर्व कोच जस्टिन लैंगर के साथ मेरे अच्छे संबंध
Vijay Hazare Trophy: मुंबई के खिलाफ शिवम मावी की घातक गेंदबाजी, KKR ने किया था रिलीज