Adelaide Test Rohit Sharma Pink Ball Batting Order: भारत और प्रधानमंत्री इलेवन (PM XI) के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. यह मैच कैनबरा में पिंक बॉल से खेला जा रहा है. जो कि डे-नाइट मैच है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खेले गए प्रैक्टिस मैच में अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को दी, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. यह फैसला भारतीय टीम की सामूहिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया गया. बतौर कप्तान उनका यह बड़ा कदम रहा, क्योंकि उन्होंने अपनी पोजीशन छोड़कर राहुल और जायसवाल को मौका दिया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि ये दोनों एडिलेड टेस्ट में भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
इस बदलाव के बाद सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ जब विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की. कोहली इस मैच में फील्डिंग नहीं कर रहे थे, बल्कि बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे. इसके बजाय रोहित ने खुद को नंबर 4 पर भेजा, जो 2013 से कोहली की पोजीशन थी रही है. यह बदलाव कई लोगों को हैरान करने वाला था, क्योंकि रोहित लंबे समय से ओपनिंग के अलावा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते नजर आते रहे हैं.
रोहित शर्मा का यह फैसला बहुत कारगर साबित नहीं हुआ. उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए और पहली स्लिप में कैच आउट हो गए. पिंक बॉल के खिलाफ यह उनका पहला मैच था और इससे उनकी फॉर्म पर कोई बड़ा सवाल नहीं उठता. हालांकि, इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि पिंक बॉल पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.
अब एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल और जायसवाल ओपनिंग करते रहेंगे? अगर ऐसा हुआ तो क्या रोहित नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करेंगे? शुभमन गिल को कहां खिलाया जाएगा? इन सवालों के जवाब अब टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को खोजने होंगे.
यह भी पढ़ें:
रोहित-रितिका ने पब्लिक किया अपने बेटे का नाम, जानें क्या है अहान का मतलब?