Adelaide Weather Forecast: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत की टक्कर बांग्लादेश से होनी है. एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच से पहले फैंस के लिए बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी बारिश के जारी रहने की संभावना है. इसलिए भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ सकता है.


टीम इंडिया ग्रुप बी में 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. सेमीफाइनल में आराम से जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अपने आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरूरी है. चूंकि यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ है इसी वजह से टीम इंडिया को आसानी से दो प्वाइंट्स हासिल करने की उम्मीद है. लेकिन बारिश के चलते अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो इंडिया को एक प्वाइंट ही मिलेगा.


मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को एडिलेड में बारिश होगी. इस दौरान एडिलेड का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि जिस वक्त इंडिया और बांग्लादेश का मैच खेला जाना है उस वक्त बारिश थोड़ी कम हो सकती है. बारिश की वजह से भारत और बांग्लादेश के मैच में कितना खेल बिगड़ेगा अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.


कैसा रहेगा सेमीफाइनल का समीकरण


अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो इंडिया के पास 5 प्वाइंट्स होंगे. इसके साथ ही इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला खेलना पड़ेगा. अगर इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो फिर उसके पास 7 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वह आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. 


लेकिन अगर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान अगर दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो वह 6 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना सकता है.


IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत को मिलेगा मौका