कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीनों से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. हालांकि अधिकतर देशों में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. क्रिकेटर्स की बातचीत में मौजूदा दौर में बेस्ट खिलाड़ी को लेकर भी बहस देखने को मिल रही है. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा है कि वह मौजूदा समय में विराट कोहली की बजाए बाबर आजम को तरजीह देंगे.


आदिल राशिद ने कहा है कि वह मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के ऊपर रखेंगे. 31 साल के कोहली को इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में चुना जाता है. वहीं हालिया दौर में कई क्रिकेट पंडितों ने बाबर आजम की तारीफ की थी.


राशिद ने कहा, "यह मुश्किल सवाल है इसलिए आपको मौजूदा फॉर्म को देखना होगा. मुझे लगता है कि मौजूद फॉर्म को देखते हुए मैं बाबर आजम को चुनूंगा. मैं यहां फॉर्म को ध्यान में रख रहा हूं. मुझे लगता है कि इस समय बाबर आजम फॉर्म में हैं और इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा. लेकिन यह दोनों विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं."


कोरोनावायरस से कारण क्रिकेट रुकने से पहले कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए थे. वहीं बाबर ने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और उसमें 143 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने 49.29 की औसत से 345 रन बनाए थे.


बता दें कि बाबर आजम को दो दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है. बाबर आजम वनडे रैंकिंग में विराट और रोहित के बाद तीसरे नंबर पर हैं. पिछले एक साल में बाबर ने टेस्ट मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की संभावना बढ़ी, इस मैदान पर खेले जा सकते हैं सभी मैच