नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से टीम में वापसी कर रहे आदिल रशीद के खिलाफ बोले पूर्व कप्तान माइकल वॉन को इस लेग स्पिनर ने जवाब दिया है. इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस चयन से खासे नाराज हुए थे और इस चयन को बेहद हास्यास्पद बताया था.
जिसके जवाब में अब खुद आदिल रशीद आ गए हैं. बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए आदिल रशीद ने कहा कि पूर्व कप्तान का बयान बेतुका है और वो कोई मायने नहीं रखता.
राशिद ने कहा, ''वो बहुत कुछ बोलते रहते हैं और सोचते हैं कि लोग उन्हें सुन रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है.''
राशिद ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वॉन उनके खिलाफ किसी खास रणनीति के तहत ऐसे बयान दे रहे हैं. राशिद ने कहा,''मैं उनके साथ उनकी कप्तानी में खेला हूं लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी बिना वजह मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में बेतुका बयान देन लगते हैं.''
इसके साथ आदिल रशीद की वापसी को रिटायरमेंट से जोड़कर देख रहे कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों पर भी रशीद ने कहा कि ''मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें ऐसा क्या हो गया. कुछ लोग तो ये भी बता रहे हैं कि मैंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया, जबकि मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं कहा.''
रशीद ने अपने एक बयान से ये भी दर्शा दिया कि वो अपने देश के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ''ये आसान फैसला नहीं था, लेकिन जब आपके देश को आपकी ज़रूरत हो तो आप इन्कार नहीं कर सकते.''
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ 2016 में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद राशिद ने पांच दिवसीय मैच से लगभग दूरी बना ली थी यहां तक कि उन्होंने अपनी काउंटी टीम यॉर्कशायर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट का नया कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं लिया था.
इस वजह से ही वॉन, राशिद की वापसी से नाराज दिखे थे. उन्होंने कहा था कि हमने उस खिलाड़ी को चुना है जो अपनी टीम के लिए 4 दिवसीय मैच भी नहीं खेलता वो इसे भूल गए कि वो इसके लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं. वॉन ने इस निर्णय को बेहद हास्यास्पद बताया था.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगज़ आने वाली 1 अगस्त होना है.
माइकल वॉन के टीम में चयन वाले कमेंट को आदिल रशीद ने बताया 'बेतुका'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Jul 2018 01:29 PM (IST)
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से टीम में वापसी कर रहे आदिल रशीद के खिलाफ बोले पूर्व कप्तान माइकल वॉन को इस लेग स्पिनर ने जवाब दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -