IND vs PAK Reserve Day: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. सोमवार को भारतीय टीम 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. इस वक्त टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. क्रिकेट फैंस की नजरें रिजर्व डे पर टिकी हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व डे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की चुनौती...
पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी के अलावा मोहम्मद नसीम और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज हैं. साथ ही फहीम अशरफ अच्छी स्पीड के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं. इस कारण रिजर्व डे दिन भारतीय बल्लेबाजों के रन बनाना आसान नहीं होगा. भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सोमवार को कोलंबो में मौसम का मिजाज कैसा रहता है. इसके अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने कैसी गेंदबाजी करते हैं.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. जबकि शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-