T20 World Cup 2024 AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया. उसने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 बार की चैंपियन होने के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ मेमना बनी हुई नजर आई. अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीद को बढ़ा लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति हो गई है. उसका अगला मुकाबला भारत से होगा.
दरअसल, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और भारत ग्रुप 1 में है. इस ग्रुप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत टॉप पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगला मैच हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा. इससे उसका नेट रन रेट बेहतर होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान की बढ़ी उम्मीद
अफगानिस्तान फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और 1 जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. अहम बात यह है कि उसका नेट रन रेट माइनस में है. अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अगला मैच बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा. इसके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के हारने की दुआ करनी होगी. अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराना होगा.
सेमीफाइनल में पहुंचने की किसकी, कितनी है संभावना -
अगर पर्सेंटेज में देखें तो इसमें भी टीम इंडिया टॉप पर है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस 96.6 प्रतिशत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का चांस 57.3 प्रतिशत है. अफगानिस्तान का चांस 37.5 प्रतिशत है. अफगानिस्तान को इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपना मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. इसके साथ ही अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो उसका रास्ता आसान हो जाएगा.
ग्रुप मैचों में भी अफगानिस्तान ने दिखाया था दम -
अफगानिस्तान ने ग्रुप मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. यह टीम ग्रुप सी में थी. अफगानिस्तान ने 4 मैच खेले थे और 3 में जीत दर्ज की थी. उसने युगांडा को 125 रनों से हराया था. वहीं न्यूजीलैंड को उलटफेर का शिकार बनाया था. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रनों से जीत दर्ज की थी. उसने पीएनजी को भी हराया था.
यह भी पढ़ें : AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्डकप में किया बड़ा उलटफेर, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया