Pat Cummins Hat-Trick T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. वे टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी दो हैट्रिक ले चुके हैं. कमिंस की घातक बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 148 रनों के स्कोर पर रोक लिया. कमिंस ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 28 रन दिए.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बना लिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस आखिरी ओवर लेकर आए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर करीम जनत को आउट कर दिया. वे 13 रन बनाकर आउट हुए. कमिंस ने दूसरी गेंद पर गुलबदीन को आउट किया. कमिंस ने इससे पहले 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया था. इस तरह उन्होंने हैट्रिक पूरी की.


कमिंस टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. कमिंस से पहले लसिथ मलिंगा टी20 इंटरनेशनल में दो हैट्रिक ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज टिम साउदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अब पैट कमिंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. अफगानिस्तान ने अपने दूसरे सुपर 8 मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए. इस दौरान ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन बनाए. इनके अलावा कोई कुछ खास नहीं कर पाया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. एडम जाम्पा ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टोइनिस ने एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: एंटीगुआ में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ जीत का बना गजब रिकॉर्ड